Aug 19, 2024, 12:29 PM IST

लगातार चार बार फेल होकर कैसे IAS बनी यूपी की यह लड़की?

Jaya Pandey

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. अपने मेहनत और दृढ संकल्प के बल पर ही कोई शख्स इसे क्रैक कर सकता है.

यूपी के गोंडा से ताल्लुक रखने वालीं तृप्ति कलहंस की कहानी भी काफी खास है क्योंकि उन्हें अपनी यूपीएससी की जर्नी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 

इस परीक्षा में वह 2-3 बार नहीं बल्कि 4 बार फेल हुईं लेकिन फिर भी उन्होंने उम्मीद नहीं खोई और लगातार तैयारी में जुटी रहीं. फिर उन्हें अपनी मेहनत का फल भी मिला.

तृप्ति की स्कूलिंग गोंडा से ही हुई है और स्कूल के दिनों से ही उन्होंने यह ठान लिया था कि उन्हें आगे चलकर आईएएस अधिकारी ही बनना है. 

गोंडा से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद वह दिल्ली चली आईं और डीयू के कमला नेहरू कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की.

इसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी लेकिन यहां उनकी राह इतनी भी आसान नहीं थी और 3 प्रयास में वह प्रीलिम्स तक पास नहीं कर सकीं.

इससे उनका आत्मविश्वास हिल गया और वह उदास रहने लगीं और परिवार-रिश्तेदारों के दबाव में उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी.

वह चौथे प्रयास में भी असफल रहीं फिर उन्होंने 2022 में परीक्षा से ब्रेक लिया और इससे उन्हें यूपीएससी की परीक्षा को समझने का समय मिला.

आखिरकार साल 2023 में उनकी मेहनत और त्याग रंग लाई और 199वीं रैंक के साथ वह सफल हुईं और फिलहाल प्रशासनिक सेवा की ट्रेनिंग ले रही हैं.