Aug 15, 2024, 10:02 AM IST

वर्दी वाली अधिकारी है यह खूबसूरत लड़की, बिना कोचिंग क्रैक की थी UPSC

Jaya Pandey

जो लोग मुश्किलों से बिना घबराए लगातार अपना मंजिल हासिल करके की कोशिश में लगे रहते हैं आखिर में विजेता भी वही बनते हैं.

यूपी के हापुड़ जिले से ताल्लुक रखने वाली आशना चौधरी की कहानी भी कुछ ऐसी है. उनके पिता डॉ. अजीत चौधरी प्रोफेसर और मां इंदु सिंह गृहिणी हैं.

आशना की स्कूलिंग पिलखुआ के सेंट जेवियर्स स्कूल, उदयपुर के सेंट मैरी स्कूल और गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है.

पढ़ाई में हमेशा से बढ़िया स्टूडेंट रहीं आशना ने 12वीं में 96.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. फिर आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया.

उन्होंने ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने पहला और दूसरा अटेंप्ट 2020 और 2022 में दिया लेकिन दोनों बार ही असफल रहीं.

उन्होंने डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स किया है.

लगातार मिली असफलता घबराए बिना उन्होंने तीसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया  इस बार 116वी रैंक के साथ आईपीएस अधिकारी बनीं.

बिना किसी कोचिंग के उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की. उन्हें 2025 अंकों में से कुल 992 अंक मिले थे.

वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 265K फॉलोवर्स हैं, जहां वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.