Aug 29, 2024, 02:04 PM IST

लंदन में किस चीज की पढ़ाई करने जा रहे तमिलनाडु BJP चीफ के. अन्नामलाई?

Jaya Pandey

तमिलनाडु बीजेपी के चीफ के.अन्नामलाई तीन महीने के लिए ब्रिटेन रवाना हो चुके हैं जहां वह पढ़ाई करने जा रहे हैं.

दरअसल के. अन्नामलाई ब्रिटेन की मशहूर यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड में तीन महीने की फेलोशिप पूरी करेंगे.

के अन्नामलाई शेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप फॉर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस के लिए चुने गए हैं, जिसमें वह नेतागिरी के गुर सिखेंगे.

यह फेलोशिप युवा नेताओं और प्रोफेशनल्स की नेतृत्व की क्षमता को और निखारने के लिए डिजाइन की गई है.

के अन्नामलाई की ट्रेनिंग सितंबर में शुरू होकर दिसंबर में खत्म होगी. उन्होंने इस कोर्स को करने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद ही पार्टी नेतृत्व से इजाजत मांगी थी.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए के अन्नामलाई ने कोयंबटूर सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा था.

वह साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में पास करके आईपीएस अफसर बने थे लेकिन  2019 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी.

अगस्त 2020 में वह बीजेपी की तमिलनाडु इकाई में शामिल हुए और जुलाई 2021 में तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने गए.