Sep 1, 2024, 10:25 AM IST

Engineers के लिए बेस्ट हैं ये 5 AI कोर्स, किया तो संवर जाएगा भविष्य

Jaya Pandey

अगर आप इंजीनियर हैं और अपने करियर में ग्रोथ चाहते हैं तो आपके लिए मशीन लर्निंग ऑप्शन नहीं बल्कि जरूरत है.

आज हमने आपके लिए 5 टॉप मशीन लर्निंग की लिस्ट बनाई है जो आपके करियर में चार चांद लगा देगी.

मशीन लर्निंग स्पेशलाइजेशन (कोर्सेरा)- यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन इस कोर्स को ऑफर करती है. इसमें कई टॉपिक पढ़ाए जाते हैं जैसे सुपरवाइज्ड और अनसुपरवाइज्ड लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क और मशीन लर्निंग को अप्लाई करने की बेस्ट प्रैक्टिस.

मशीन लर्निंग AZ- यह उडेमी कोर्स बिगनर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें पायथन और आर प्रोग्रामिंग, डेटा प्रीप्रोसेसिंग, मॉडल बिल्डिंग और इवैल्यूएशन शामिल है.

AWS मशीन लर्निंग इंजीनियर नैनोडिग्री- क्लाउड आधारित मशीन लर्निंग में दिलचस्पी रखने वाले इंजीनियरों के लिए यह कोर्स बेस्ट है. यह Amazon Web Services (AWS) पर केंद्रित है और डेटा रैंगलिंग, मॉडल बिल्डिंग और डिप्लॉयमेंट जैसे टॉपिक्स को कवर करता है.

अ प्रैक्टिस गाइड टू मशीन लर्निंग विद पायथन(एजुकेटिव)- एजुकेटिव पर यह इंटरेक्टिव कोर्स उनके लिए परफेक्ट है जो हैंड्स ऑन लर्निंग एक्सपीरियंस चाहते हैं. इसमें जरूरी मशीन लर्निंग कॉन्सेप्ट को पायथन और असल दुनिया के उदाहरण के माध्यम से समझाया जाता है.

मशीन लर्निंग फॉर ऑल (कोर्सेरा)- इस इंट्रोडक्टरी कोर्स को न्यूनतम प्रोग्रामिंग अनुभव वाले स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह मशीन लर्निंग कॉन्सेप्ट और उनके एप्लीकेशन की समझ विकसित करता है.