May 7, 2024, 06:02 PM IST
इन 7 जानवरों के पास नहीं होते कान?
Jaya Pandey
व्हेल के पास कान तो नहीं होते लेकिन कान की जगह पर छोटे छिद्र होते हैं जिनसे उन्हें सुनाई देता है.
व्हेल की तरह ही डॉल्फिन के पास भी बाहरी कान नहीं होते, उनके कान छेद के पीछे छिपे होते हैं.
मेंढक के पास टिंपेनिक मेंबरेन होता है जो स्किन से ढका होता है या यूं कहें कि मेंढक के कान ढके होते हैं.
सांप के पास भी बाहरी कान नहीं होते, वे अपने जबड़े की हड्डियों से कंपन को महसूस करते हैं.
अधिकतर मछलियों के कान तो होते हैं लेकिन वह अंदर होते हैं जो बाहर से नहीं दिखाई देते.
शार्क के पास छोटा छिद्र होता है, इस तरह से उनके कान भी बाहर से दिखाई नहीं देते.
चींटियों की टांगों पर जॉनस्टोन्स ऑर्गन होते हैं, लेकिन वे भी बाहर से दिखाई नहीं देते.
Next:
दुनिया का एकमात्र बुलेटप्रूफ जानवर जिसपर AK47 की गोली का भी नहीं होता असर
Click To More..