May 8, 2024, 12:50 PM IST
दुनिया के एकमात्र बुलेटप्रूफ जानवर से मिलिए
Jaya Pandey
दुनिया अजीबोगरीब जीव-जंतुओं से भरी पड़ी है. आज हम आपको ऐसे जानवर से मिलवाएंगे जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
यह वो जानवर है जिसका एके 47 से निकली गोली भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती. यह जानवर सेंट्रल और साउथ अमेरिका में पाया जाता है.
इस जानवर का नाम है आर्मडिलो है जो एक प्राकृतिक बुलेटप्रूफ खोल से ढका होता है.
जैसे ही इसे खतरा महसूस होता है, ये अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर मौजूद खोल से खुद को ढक लेता है और गेंद का आकार ले लेता है.
यह जानवर 5 से 59 इंच तक का हो सकता है और इसका वजन 100 ग्राम से लेकर 55 किलो तक हो सकता है.
हालांकि आर्मडिलो की देखने की क्षमता कम होती है लेकिन यह सूंघकर अपने भोजन को या खुद पर आने वाले खतरे को भांप लेता है.
इनका जीवनकाल 12 से 15 साल तक का होता है. ये जानवर सोने में बहुत माहिर होते हैं और हर दिन 16 घंटे सिर्फ सोने में बिताते हैं.
ये रात में शिकार करने निकलते हैं और अच्छे तैराक होते हैं. ये पानी के अंदर 4 से 6 मिनट तक अपनी सांस रोककर तैर सकते हैं.
Next:
खीरा आखिर किस वजह से हो जाता है कड़वा?
Click To More..