Oct 1, 2024, 04:04 PM IST

स्टूडेंट के लिए बहुत काम के हैं महात्मा गांधी के ये 7 विचार

Jaya Pandey

गांधी जयंती के मौके पर हम आपको महात्मा गांधी के उन विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम के हैं.

'स्वयं वह परिवर्तन बनें जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.'

'एक औंस धैर्य एक टन उपदेश से अधिक मूल्यवान है.'

मनुष्य अपने विचारों का उत्पाद मात्र है. जो वह सोचता है, वही बन जाता है.'

'खुशी तब होती है तब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, उन सबमें सामंजस्य हो.'

'भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या कर रहे हैं.'

'किसी चीज पर विश्वास करना और उसे न जीना, बेईमानी है.'

'जहां प्यार है, वहां जीवन है.'