विकास दिव्यकीर्ति से जानें किस उम्र से शुरू करें UPSC की तैयारी
Jaya Pandey
विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस के संस्थापक है. अक्सर उनकी मोटिवेशनल क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
अगर आप यूपीएससी की तैयारी का मन बना रहे हैं तो जानें विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक किस उम्र से इस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू करनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि 12वीं क्लास तक बच्चों को आराम से पढ़ने देना चाहिए. हालांकि उस समय स्टूडेंट्स को यह पता होना चाहिए कि उन्हें करियर किस फील्ड में बनानी है.
उन्होंने कहा कि अगर आप गणित और विज्ञान में कमजोर हैं तो भी आपको यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि अगर आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है और आप अनुशासन के साथ पढ़ते हैं तो आप जरूर यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर लेंगे.
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि ग्रेजुएशन खत्म होते-होते स्टूडेंट्स को यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो भी आईएएस बनने का सपना देख रहा है उसे शुरुआत से ही लिखने की आदत डाल लेनी चाहिए.