Aug 8, 2024, 12:43 PM IST

कितनी पढ़ी-लिखी हैं विनेश फोगाट?

Jaya Pandey

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के बहुत करीब थीं लेकिन उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से ऐसा किया गया. अब वह न तो फाइनल मुकाबला खेल पाएंगी और न ही सिल्वर मेडल पा सकेंगी.

विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी में हुआ है और वह फेमस फोगाट बहनों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

उनकी पहलवानी की शुरुआती ट्रेनिंग उनके चाचा और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर फोगाट ने उन्हें दी थी.

विनेश फोगाट की स्कूलिंग झोझू कलां के केसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है और फिर उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

विनेश फोगाट 2018 की एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हैं. वह दो बार की एशियन चैम्पियनशिप और तीन बार कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडलिस्ट हैं.

इसके अलावा उन्होंने साल 2019 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रान्ज मेडल भी जीता है.