दुनिया के प्रतिभाशाली भौतिकविदों में से एक तथागत अवतार तुलसी फिलहाल बेरोजगार है लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके चर्चे देश-विदेश में होते थे.
तथागत अवतार तुलसी का जन्म 9 सितंबर 1987 को बिहार में हुआ. वह बचपन में इतने प्रतिभाशाली थे कि उन्होंने 9 साल में अपनी स्कूलिंग कर ली.
11 साल की उम्र में उन्होंने पटना साइंस कॉलेज से बैचलर्स इन साइंस यानी बीएससी की और 12 की उम्र में मास्टर्स इन साइंस यानी एमएससी भी पास कर ली.
इसके बाद वह आगे की पढ़ाए के लिए बैंगलोर चले गए और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से उन्होंने 21 की उम्र में पीएचडी भी पूरी कर ली.
साल 2010 में आईआईटी बॉम्बे ने तथागत को अपने यहां फिजिक्स पढ़ाने का ऑफर दिया और वह वहां असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए.
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उनकी तबीयत लगातार खराब रहने लगी और बीमारी की वजह से उन्हें लंबी छुट्टी लेनी पड़ी.
4 साल की छुट्टी खत्म होने के बाद जब वह आईआईटी बॉम्बे नहीं पहुंचे तो अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 2019 में उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.
तथागत के मुताबिक उन्हें साल 2011 में तेज बुखार के बाद पता चला कि उन्हें एलर्जी है और इसी एलर्जी की वजह से लंबी छुट्टी के बाद भी वह वापस मुंबई नहीं जा पाए.
नौकरी से निकाले जाने के बाद तथागत ने देश के दूसरे आईआईटी में भी नौकरी पाने की कोशिश की. उन्होंने कई विदेशी संस्थाओं में भी जॉब और रिसर्च के लिए अप्लाई किया.
लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. फिलहाल तथागत अपना केस खुद से लड़ने के लिए पटना में रहकर कानून की पढ़ाई कर रहे हैं.