Sep 2, 2024, 11:30 AM IST

BA और BA Hons. के बीच क्या अंतर है?

Jaya Pandey

बीए ऑनर्स और बीए दोनों ही अंडरग्रेजुएट कोर्स हैं जिनमें कोई भी कैंडिडेट 12वीं पास करने के बाद एडमिशन ले सकता है.

आज हम आपको दोनों के बीच का अंतर बताएंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक बीए ऑनर्स का कोर्स का सिलेबस सामान्य बीए से थोड़ा मुश्किल होता है. 

बीए ऑनर्स ज्यादा स्पेशलाइज्ड है और केवल एक विषय पर फोकस करता है जबकि बीए प्रोग्राम में एक से ज्यादा विषय पढ़ाए जाते हैं.

अगर आप एक ही विषय पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और किसी विशिष्ट फील्ड में अकादमिक शोध करना चाहते हैं तो बीए ऑनर्स आपके लिए उपयुक्त है.

हालांकि बीए प्रोग्राम के स्टूडेंट्स को लिए भी उच्च शिक्षा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा के कैंडिडेट्स भी अब मेंस परीक्षा में एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होने के बाद से बीए ऑनर्स में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. 

हालांकि दोनों ही प्रोग्राम की शिक्षा गुणवत्ता एक समान है क्योंकि दोनों ही कोर्स के प्रोफेसर एक ही विभाग से पढ़ाते हैं.