अगर आप B.E और B.Tech कोर्स को लेकर उलझे हुए हैं तो आज हम आपको दोनों कोर्स के बीच का अंतर बताने वाले हैं.
B.E और B.Tech दोनों ही 12वीं के बाद स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध ग्रेजुएशन कोर्स हैं.
बी.ई का पूरा नाम बैचलर्स ऑफ इंजीनियरिंग और बी.टेक का पूरा नाम बैचलर्स ऑफ टेक्नोलॉजी है.
बीई नॉलेज बेस्ड कोर्स है जबकि बीटेक स्किल बेस्ड कोर्स है.
बीई कोर्स में इंटर्नशिप और इंडस्ट्रियल विजिट जरूरी है लेकिन अनिवार्य नहीं जबकि बीटेक में यह अनिवार्य है.
बीई कोर्स में फंडामेंटल और थेयोरेटिकल नॉलेज पर ज्यादा जोर होता है जबकि बीटेक कोर्स में प्रैक्टिकल एप्लीकेशन पर ज्यादा जोर होता है.
आमतौर पर शैक्षणिक संस्थान जो विशेष रूप से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम करवाते हैं, वे अपनी डिग्री को बीटेक कहते हैं जैसे आईआईटी और एनआईटी आदि.
मानविकी, कला जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम करवाने वाले विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम करवाते हैं जिसे बीई कहते हैं जैसे बिट्स पिलानी, अन्ना यूनिवर्सिटी आदि.