Sep 12, 2024, 12:54 PM IST

Lawyer और Advocate में क्या अंतर है?

Jaya Pandey

वकील और अधिवक्ता शब्दों का इस्तेमाल आमतौर पर कानूनी पेशेवरों के लिए किया जाता है और अक्सर लोग इन्हें एक समझने की गलती करते हैं.

लेकिन वकील और अधिवक्ता में थोड़ा अंतर है जिन्हें हम आपको आगे की स्लाइड्स में समझाने की कोशिश करेंगे.

वकील शब्द का इस्तेमाल ऐसे कानूनी पेशेवरों के लिए किया जाता है जिन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन यानी LLB किया हो.

अधिवक्ता या एडवोकेट कोर्ट में अपने मुवक्किल का प्रतिनिधित्व करता है जबकि वकील सिर्फ अपने मुवक्किल को कानूनी सलाह दे सकता है.

सभी एडवोकेट वकील होते हैं लेकिन हर वकील एडवोकेट नहीं हो सकता. एडवोकेट वरिष्ठता के मामले में लॉयर से पहले आता है. 

जब कोई वकील राज्य बार काउंसिल में शामिल होता है और अखिल भारतीय बार काउंसिल की परीक्षा पास करता है तो उसे एडवोकेट कहा जाता है.

एक एडवोकेट की जिम्मेदारी अधिक होती है क्योंकि वह अपने क्लाइंट को कानूनी सलाह देने के साथ कोर्ट में उनका केस लड़ सकता है.