Sep 16, 2024, 11:32 AM IST

NDA और CDS के बीच में क्या अंतर है?

Jaya Pandey

नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए और कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी सीडीएस दो लोकप्रिय परीक्षाएं हैं जिन्हें यूपीएससी आयोजित करवाती है. 

दोनों ही परीक्षाओं के जरिए डिफेंस सर्विसेज में योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाती है. इनकी नियुक्ति इंडियन आर्म्ड फोर्स यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में की जाती है.

हालांकि इन समानताओं के अलावा NDA और CDS में काफी अंतर होता है जिसके बारे में हम आपको आगे की स्लाइड्स में बताने जा रहे हैं.

NDA की परीक्षा वह उम्मीदवार दे सकते हैं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो जबकि ग्रेजुएट कैंडिडेट्स सीडीएस की परीक्षा देते हैं.

एनडीए की परीक्षा के लिए उम्मीदवार की उम्र 16.5 से 19.5 साल होनी चाहिए जबकि सीडीएस की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 साल होनी चाहिए.

एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है और 1 साल का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.

जबकि सीडीएस पास करने वाले कैडिडेट्स सीधे ट्रेनिंग के बाद संबंधित सेवा एकेडमी में जाते हैं. सीडीएस और एनडीए के एंट्रेस एग्जाम का पैटर्न भी अलग होता है.