Aug 19, 2024, 12:32 PM IST

Military और Paramilitary Forces में क्या अंतर है?

Jaya Pandey

इंडियन आर्मी दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है. मिलिट्री और पैरामिलिट्री सेनाएं देश की सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद रहती हैं.

लेकिन क्या आप मिलिट्री और पैरामिलिट्री सेनाओं के बीच का अंतर जानते हैं? आगे की स्लाइड्स में इसे विस्तार से जानें

ब्रिटिश साम्राज्य सदियों तक अफ्रीका, एशिया, कैरिबियाई, प्रशांत द्वीप समूह और भारतीय उपमहाद्वीप के क्षेत्रों तक फैला रहा.

मिलिट्री में इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स आता है जबकि पैरामिलिट्री फोर्स में असम रायफल्स, स्पेशल फ्रंटियर फोर्स और इंडियन कोस्ट गार्ड आते हैं.

सैन्य बलों की जिम्मेदारियों देश की बाहरी सीमाओं को आतंकवाद और अन्य देशों की शत्रुता से सुरक्षित रखना है.

जबकि अर्धसैनिक बलों की जिम्मेदारियों में उग्रवादियों, नक्सलवादियों और माओवादियों जैसे आंतरिक खतरों से देश की सुरक्षा करना है.

सेना के जनरल के समकक्ष रैंक का 4 स्टार अधिकारी सैन्य बलों का प्रमुख होता है जबकि पुलिस महानिदेशक अर्धसैनिक बलों का प्रमुख होता है.