Sep 5, 2024, 11:54 AM IST

Indian Army की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?

Jaya Pandey

इंडियन आर्म्ड फोर्स भारतीय गणराज्य का मिलिट्री फोर्स है जिसमें 3 प्रोफेशनल यूनिफॉर्म सर्विसेज आती हैं- इंडियम आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स.

इंडियन आर्म्ड फोर्स को सीएपीएफ, इंडियन कोस्ट गार्ड, स्पेशल फंट्रियर फोर्स और कई इंटर-सर्विस कमांड्स और इंस्टीट्यूशन्स जैसे स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड, अंडमान एंड निकोबार कमांड, इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ सपोर्ट करती हैं.

इंडियन आर्मी के रैंक को मोटे तौर पर तीन कैटेगरी में बांटा जा सकता है- कमीशन्ड ऑफिसर्स, जूनियर कमीशंड ऑफिसर्स और दूसरे रैंक्स.

इंडियन आर्मी का कमीशन्ड ऑफिसर ऑल इंडिया सर्विसेज और ग्रुप ए सर्विस ऑफिसर्स के समकक्ष होता है.

जूनियर कमीशंड ऑफिसर ग्रुप बी गैजेटेड ऑफिसर के समकक्ष होता है और अन्य रैंकों में नॉन कमीशन्ड ऑफिसर और सैनिक आते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि इंडियन आर्मी में सबसे ऊंची रैंक या पोस्ट कौन सी होती है? आगे की स्लाइड्स में जानें

इंडियन आर्मी में सबसे ऊंची रैंक फील्ड मार्शल की होती है. यह पांच सितारा रैंक होती है जो जनरल से ठीक ऊपर होती है.

फील्ड मार्शल अपने अंतिम सांस तक अपने पद पर बने रह सकते हैं. भारत में अब तक 2 फील्ड मार्शल हुए हैं.

इंडियन आर्मी के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ थे जो 1973 में इस पद पर सुशोभित हुए थे. दूसरे फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा(1986) थे.