Nov 4, 2024, 09:29 AM IST

शांतनु नायडू की सैलरी और नेटवर्थ कितनी है?

Jaya Pandey

शांतनु नायडू टाटा ट्रस्ट में सबसे युवा जनरल मैनेजर हैं और वह रतन टाटा के सबसे विश्वसनीय असिस्टेंट थे.

शांतनु नायडू की स्कूलिंग महाराष्ट्र से हुई है. उन्होंने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स ऑफ इंजीनियरिंग की है.

इसके बाद उन्होंने कॉर्नेल जॉनसन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए पूरा किया. 

इस दौरान उन्होंने हेममीटर एंटरप्रन्योरशिप अवॉर्ड और जॉनसन लीडरशिप केस कॉम्पिटीशन जीता.

उन्होंने टाटा ग्रुप में इंजीनियरिंग इंटर्न के तौर पर काम किया और ग्रेजुएट होने के बाद डिजाइन इंजीनियर के पद पर टाटा ग्रुप को जॉइन किया.

रतन टाटा से प्रेरित होकर उन्होंने ऑन योर स्पार्क्स नाम की काउंसलिंग प्लैटफॉर्म शुरू की.

इसके बाद साल 2017 में उन्होंने बिजनेस स्ट्रैटजी इंटर्न के तौर पर टाटा ट्रस्ट जॉइन किया और फिलहाल चेयरमैन ऑफिस में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं.

उनकी कंपनी की कुल संपत्ति कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मंथली सैलरी करीब 7 लाख रुपये है.