Nov 13, 2024, 10:11 AM IST

इंडियन आर्मी में किस नस्ल के कुत्तों की होती है भर्ती?

Jaya Pandey

इंडियन आर्मी के कुत्ते जोखिम वाली जगहों पर सैनिकों के साथ काम करते हैं. ये सैनिकों के मिशन में उनकी मदद करते हैं और लोगों के जीवन की रक्षा भी करते हैं.

उन्हें विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. इससे वह खतरनाक स्थितियों को रोकने में मददगार होते हैं.

आपदाओं के दौरान भी इंडियन आर्मी के कुत्ते फंसे हुए लोगों और घायलों का पता लगाते हैं और जरूरी बचाव सहायता में मदद करते हैं.

इन कुत्तों को तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी शांत और आज्ञाकारी बने रहने का कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है.

इंडियन आर्मी के लिए चुने जाने वाले कुत्तों की नस्लों में लैब्राडोर, जर्मन शेफ़र्ड, बेल्जियन मालिनोइस, ग्रेट स्विस माउंटेन, कॉकर स्पैनियल शामिल होते हैं क्योंकि ये स्वभाव से वफादार और चपल होते हैं.

इंडियन आर्मी के कुत्तों को उनके बहादुरी भरे कामों के लिए सैनिकों जैसे ही पुरस्कार भी मिलते हैं. 

इंडियन आर्मी के कुत्तों को रिटायर होने पर उनके समर्पित सेवा के लिए विदाई समारोह का आयोजन करते हुए उनका सम्मान किया जाता है.