Sep 17, 2024, 12:07 PM IST

Agniveer को Indian Army की कौन सी सुविधाएं नहीं मिलतीं?

Jaya Pandey

मोदी सरकार जून 2022 में अग्निपथ स्कीम लाई थी जिसका मकसद देश के युवाओं को डिफेंस से जोड़ना है.

अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए होती है और अगले चार साल के लिए उन्हें एक्सटेंशन भी मिल सकता है. सर्विस पूरा होने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को इंडियन आर्मी में शामिल किया जाता है.

आज हम आपको बताएंगे अग्निवीरों को कौन-कौन सी सुविधाएं नहीं मिलतीं जो सेना के रेगुलर जवानों को मिलती है. 

नियमित सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है जबकि अग्निवीरों को सर्विस खत्म होने के बाद कोई पेंशन नहीं मिलती. सिर्फ 25% अग्निवीर जो आर्मी में शामिल होते हैं, उन्हें ही पेंशन मिलती है.

युद्ध में घायल होने पर नियमित सैनिकों के परिवार को फैमिली पेंशन मिलती है जबकि अग्निवीर के परिवार को सिर्फ 48 लाख रुपये की गैर अंशदायी बीमा राशि मिलती है.

एक नियमित सैनिक को ग्रैच्युटी, महंगाई भत्ता और बच्चों की शिक्षा के लिए भत्ता मिलता है जबकि अग्निवीरों को ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती.

सभी नियमित सैनिक सेना समूह बीमा कोष में 5,000 रुपये प्रति माह का योगदान करते हैं जिससे उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा मिलता है. 

अग्निवीरों का बीमा 48 लाख रुपये का है लेकिन वे इस बीमा के प्रीमियम के लिए अपने वेतन से कोई योगदान नहीं देते.