Sep 1, 2024, 02:18 PM IST

Indian Army की दूसरी सबसे पुरानी रेजिमेंट कौन सी है?

Jaya Pandey

पंजाब रेजिमेंट इंडियन आर्मी की दूसरी सबसे पुरानी इन्फैंट्री रेजिमेंट है. इसकी स्थापना साल 1761 में हुई थी.

भारत की स्वतंत्रता और देश के विभाजन से पहले ब्रिटिश इंडिया में कई पंजाब रेजिमेंट थीं जिन्हें मिलाकर 2 मुख्य पंजाब रेजिमेंट बनाया गया.

प्रथम पंजाब रेजिमेंट मुख्यत: मुस्लिम रेजिमेंट थी, जो नवगठित पाकिस्तानी सेना में शामिल हुई जबकि द्वितीय पंजाब रेजिमेंट को इंडियन आर्मी में बनाए रखा गया.

इंडियन आर्मी के पंजाब रेजिमेंट के अधिकांश जवान पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू क्षेत्र से आते हैं और इनका आदर्श वाक्य 'स्थल वा जल' है

पंजाब रेजिमेंट ने दोनों विश्व युद्धों के अलावा फिलिस्तीन, मिस्र, चीन, हांगकांग, दमिश्क और फ्रांस में कई अहम लड़ाइयों में अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है.

पंजाब रेजिमेंट को प्रथम विश्व युद्ध में 18 बैटल और थिएटर ऑनर्स से सम्मानित किया गया और द्वितीय विश्व युद्ध में 16 बैटल ऑनर्स और 14 थिएटर ऑनर्स मिले.

पंजाब रेजिमेंट का युद्ध नारा जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल (सिख) और बोल ज्वाला मां की जय (हिंदू) है. इस रेजिमेंट के पास नौसेना का प्रतीक चिह्न द गैली यानी नाव है.