Sep 24, 2024, 01:55 PM IST

किस राज्य की कौन सी साड़ी है दुनियाभर में फेमस?

Jaya Pandey

भारत में पहनी जाने वाली साड़ियों के कई स्टाइल और प्रकार हैं जो अपने राज्य का अनूठा प्रतिनिधित्व करते हैं. आज हम आपको 8 भारतीय राज्यों और उनकी पारंपरिक साड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

बनारसी साड़ियां उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में बनाई जाती हैं जो शुद्ध रेशम से बनी होती हैं. इनमें अक्सर पक्षियों-फूलों जैसे प्रकृति के रूपांकनों में गोल्डन जरी की कढ़ाई होती है जिसमें सुंदर प्रिंट, पैटर्न और रंग होते हैं.

कांजीवरम साड़ी तमिलनाडु की पहचान है. यह गोल्डन और सिल्वर धागों से बुनी जाती है. पहले इसे खास मौके पर राजघराने की महिलाएं पहनती थीं लेकिन अब इसे दुल्हनें भी पहनती हैं.

बांधनी साड़ी गुजरात की पहचान है. यह साड़ियां कपास से बनी होती हैं और टाई-डाई पैटर्न में से एक हैं. इसे शुरुआत में राजपूत राजघरानों द्वारा पहना जाता था और अब यह मॉडर्न लड़कियों की पहचान है.

नौवारी साड़ी महाराष्ट्र की पहचान है जो शुद्ध रेशम और सूती धागे से महीन बुनाई में बुनी जाती है. इसे पैटर्न के साथ जरी, लेस और शीशे के काम से सजाया जाता है.

तांत साड़ी पश्चिम बंगाल की पहचान है जो सूती धागे से बनी हल्की और पारदर्शी होती हैं. पहली तांत साड़ी 15वीं सदी में शांतिपुर में बनाई थी और शुरुआत में राजघरानों की शान थी.

बोमकाई साड़ी ओडिशा की पहचान है. यह साड़ी ओडिशा के गंजम जिले के बोमकाई गांव की भुलिया समुदाय द्वारा बनाई जाती है और इनपर खूबसूरत प्रिंट बने होते हैं.

चंदेरी साड़ी मध्य प्रदेश की पहचान है. यह साड़ियां शिमरी फैब्रिक पर कलात्मक जरी के काम के साथ बनाई जाती है जो इसे यूनीक और स्टनिंग बनाती है.

फुलकारी साड़ी पंजाब की पारंपरिक साड़ी है जो गोल्ड और सिल्वर धागों से हाथ से बुनी जाती है. इसपर पत्ते, बेलें, लताएं और फूलों के खूबसूरत प्रिंट होते हैं.