Nov 18, 2024, 11:00 AM IST

Medical सिंबल में एक छड़ी से क्यों लिपटे होते हैं दो सांप?

Jaya Pandey

मेडिकल या चिकित्सा से जुड़े सिंबल में आपने एक छड़ी से लिपटे हुए दो सांपों को जरूर देखा होगा. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि सांपों वाला यह सिंबल आखिर आया कहां से और इसका मतलब क्या है?

मेडिकल साइंस का यह सिंबल दरअसल एस्कुलेपियन रॉड है जो चिकित्सा के प्राचीन यूनानी देवता एस्क्लेपियस से संबंधित है.

ग्रीक माइथोलॉजी के मुताबिक एस्क्लेपियस गंभीर बीमार लोगों को भी स्वस्थ कर सकते थे और मरे हुए लोगों को भी जिंदा करने का हुनर उनके पास था. 

एस्क्लेपियस का सांपों से गहरा संबंध था इसलिए सांप सार्वभौमिक प्रतीक बन गए. सांपों की केचुली छोड़ना पुनर्जीवन का प्रतीक माना जाने लगा.

यूनान के लोगों का मानना था कि सांप के जहर से कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है इसलिए सांप को उपचार का देवता माना जाने लगा. 

पौराणिक कथाओं में कहा गया कि एस्क्लेपियस ने कई उपचार सांपों से सीखे थे और लोगों का मानना था कि वे सांप के डसने का इलाज भी कर सकते थे.