Nov 17, 2024, 10:42 AM IST
हमारे हाथ की सारी उंगलियां क्यों नहीं होतीं बराबर?
Jaya Pandey
हमारे एक हाथ में पांच उंगलियां होती हैं और पांचों की लंबाई एक-दूसरे से अलग होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा होता क्यों है?
आज हम आपको बताएंगे कि हमारे हाथ की पांचों उंगलियां आखिर बराबर क्यों नहीं होतीं?
हमारी उंगलियां अलग-अलग लंबाई की होती हैं ताकि हम चीजों को बेहतर तरीके से पकड़ सकें और अपना काम आसानी से कर सकें.
उंगलियों की अलग-अलग लंबाई टाइपिंग या लिखने जैसे कामों में निपुणता, संतुलन और नियंत्रण में मदद करती है.
अगर साइंस की बात करें तो उंगलियों की लंबाई जीन और हार्मोन से भी प्रभावित होते हैं.
गर्भ में भ्रूण के विकास के दौरान उंगलियों की लंबाई और आकार निर्धारित होते हैं.
कुछ लोगों के हाथों में छह उंगलियां भी होती हैं. यह किसी गैर-सामान्य जेनेटिक विकास की वजह से हो सकता है.
Next:
आपस में कैसे बात करते हैं जानवर? समझें साइंस
Click To More..