Sep 30, 2024, 01:44 PM IST

Physics Wallah अलख पांडेय ने बीच में क्यों छोड़ दी थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई?

Jaya Pandey

फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे को कम उम्र के टॉप युवा उद्यमियों की प्रतिष्ठित हुरुन अंडर 35 की लिस्ट में शामिल किया गया है. फिजिक्स का यह महारथी वर्षों से व्यापार जगत के दिग्गजों को चुनौती दे रहा है.

लेकिन क्या आपको पता है कि देश के पॉपुलर टीचर्स में से एक अलख पांडेय ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. आगे की स्लाइड्स में हम आपको बताएंगे कि इसकी क्या वजह थी.

अपने एक इंटरव्यू में अलख पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्टेट एंट्रेंस एग्जाम में उन्हें 660वीं रैंक मिली थी और काउंसलिंग में उन्हें एचबीटीआई कॉलेज अलॉट हुआ.

उन्होंने आगे बताया कि जब ब्रांच का चयन करने की बारी आई तो लोगों ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फिजिक्स होता है तो उन्होंने इंजीनियरिंग की यह ब्रांच चुन ली.  

उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह भी नंबर लाने की रेस में भागे और पहले सेमेस्टर में उन्हें 80 फीसदी नंबर भी मिले और फिजिक्स में उनका अपने ब्रांच में सबसे ज्यादा नंबर आया.

अलख पांडेय ने बताया कि लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें यह समझ में आया कि ऐसी पढ़ाई उन्हें किसी दिशा में लेकर नहीं जा रही. लैब्स में प्रैक्टिकल ढंग से नहीं होते थे और कभी-कभी तो मशीनें भी काम नहीं करती थी.

इतना ही नहीं मैकेनिकल कर चुके कई सीनियर्स ने भी उनसे कहा कि जो थ्योरी पढ़ाई जा रही है, आगे के करियर में उसका कोई काम नहीं आने वाला.

उन्होंने बताया कि इन सब वजहों से इंजीनियरिंग का थर्ड ईयर आते-आते कोचिंग में दिलचस्पी ज्यादा हो गई और धीरे-धीरे कॉलेज की पढ़ाई छूट गई.