Jun 6, 2024, 08:38 AM IST

Future में क्या बनना चाहता है Vikas Divyakirti का बेटा?

Jaya Pandey

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए विकास दिव्यकीर्ति एक जाने-माने शिक्षक हैं.

वह अक्सर स्टूडेंट्स को यूपीएससी की तैयारी की सलाह देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि भले ही आप IAS न बन पाएं लेकिन तैयारी कर आप देश के अच्छे नागरिक जरूर बन जाएंगे.

जब विकास दिव्यकीर्ति से यह सवाल पूछा गया कि क्या वह अपने बेटे को भी सिविल सेवा की तैयारी कराएंगे तो जानें उन्होंने क्या जवाब दिया.

उन्होंने कहा- 'मैं पूरी कोशिश करूंगा. मेरा बेटा ठीक वैसा ही है, जैसे मैं अपने स्कूल टाइम में था. ऐसे बच्चों को कुछ भी पढ़ाना मुश्किल काम होता है लेकिन मैंने उससे वायदा लिया हुआ है.' 

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि उसकी इच्छा यूपीएससी करने की एकदम नहीं है और मेरी इच्छा 1% भी यह नहीं है कि मैं उसे यूपीएससी के लिए कहूं. अभी वह 12वीं में पढ़ता है.

'उसकी इच्छा फिल्म मेकिंग या स्टार्टअप करने की है. मैं चाहता हूं कि वह जो करना चाहता है, वही करे.' 

उन्होंने कहा कि लेकिन मैंने उसे कई बार कहा कि जब तुम्हारी स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई खत्म हो जाए तो मेरी बात मानकर 6 महीने या 1 साल यूपीएससी का सिलेबस पढ़ लेना. 

'एक कायदे के नागरिक बन जाओगे, फिर जो जिंदगी में करना हो, करते रहना.'