Nov 17, 2024, 11:55 AM IST

विदेश में पढ़ाई के लिए देने पड़ते हैं ये 6 एग्जाम्स

Jaya Pandey

विदेशों की कई यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए खास परीक्षाओं को पास करने की जरूरत होती है. आज हम आपको उन्हीं परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. 

TOEFL- टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज अ फॉरेन लैंग्वेज यानी TOEFL का एग्जाम इंग्लिश स्पीकिंग देशों में पढ़ाई के लिए जरूरी है. अगर आप अमेरिका, कनाडा और कई यूरोपियन इंस्टीट्यूट में पढ़ने के इच्छुक हैं तो आपको यह परीक्षा देनी होगी.

IELTS- इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम यानी IELTS को ग्लोबली मान्यता प्राप्त है. खासकर यूके और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के लिए यह टेस्ट जरूरी है.

GRE- ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन यानी GRE  अमेरिका के ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है. इसमें रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव रीजनिंग और एनालिटिकल राइटिंग का टेस्ट लिया जाता है.

GMAT- ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टिट्यूट टेस्ट विदेशी इंस्टीट्यूट से एमबीए और बिजनेस प्रोग्राम की पढ़ाई के लिए जरूरी है. यह परीक्षा मैथमैटिकल और एनालिटिकल स्किल्स का टेस्ट होती है.

SAT- अमेरिका में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की पढ़ाई के लिए स्कॉलेस्टिक असेसमेंट टेस्ट SAT को पास करना जरूरी होता है. यह परीक्षा छात्रों की लेखन, अंकगणित, और पढ़ने की क्षमताओं का मूल्यांकन करती है.

PTE- पीयर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश PTE ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पढ़ाई के लिए जरूरी है. यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जो सुनने, पढ़ने, बोलने और लिखने का मूल्यांकन करता है.