Feb 14, 2024, 02:51 PM IST

होश उड़ा देगा इन 10 ईरानी फिल्मों का ट्विस्ट, जानें ओटीटी पर कहां मिलेंगी

Utkarsha Srivastava

2016 में आई ईरानी फिल्म 'द सेल्समैन' एक खुशहाल शादीशुदा कपल की कहानी है. एक दिन पत्नी के साथ कुछ लोग घिनौनी हरकत को अंजाम देते हैं और फिर पति इन हैवानों से बदला लेता है. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2007 में आई फिल्म 'परसीपोलिस' (Persepolis) एक विद्रोही ईरानी महिला की कहानी है जो धार्मिक कट्टरवाद और उग्रवाद से बचने के लिए देश छोड़ देती है लेकिन उसे घर की बहुत याद आती है. ये फिल्म आप अमेजॉन प्राइम पर देश सकते हैं.

2009 में आई फिल्म 'अबाउट एली' (About Elly) एक किंडरगार्डन टीचर के गायब होने की कहानी के जरिए दिखाती है कि किस जिम्मेदारियों का बोझ झेल रहे एडल्ट लोग भी बच्चों की तरह बर्ताव कर सकते सकते हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिलेगी.

ईरानी फिल्म 'अ सैपरेशन' एक कपल की कहानी है जो अलग हो जाते हैं. फिर पति अपने आश्रित पिता की देखभाल के लिए एक हेल्प को काम पर रखता है. आखिर में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं कि पति और हेल्प दोनों को ही जेल हो जाती है. ये फिल्म आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

फिल्म 'व्हेयर इज माय फ्रेड्स हाउस' नाम की इरानी फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक लड़का अपने क्लासमेट की नोटबुक वापस करने जाता है लेकिन वो एक गलत दरवाजे पर पहुंच जाता है. ये फिल्म आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

'चिल्ड्रेन ऑफ हेवेन' टाइटल वाली फिल्म 1997 में आई थी. फिल्म में भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती दिखाई गई है. बहन के लिए दो-जोड़ी जूते जुगाड़ करने के लिए नन्हा सा भाई क्या कुछ नहीं करता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिलेगी.

ईरानी फिल्म 'क्लोज अप' एक गरीब आदमी की सच्ची कहानी है जो निर्देशक मोहसिन मखमलबफ का रूप धारण करके लोगों को बेवकूफ बनाता है और एक अमीर शख्स के घर में घुस जाता है. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

अमेजॉन प्राइम पर मौजूद 'टेस्ट ऑफ चेरी' अधेड़ उम्र के एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो आत्महत्या करना चाहता है. जिसके लिए वो पूरी प्लानिंग करता है और कई लोगों से मिलता है. ये अनोखी कहानी वाली फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम पर मिल जाएगी.

'देयर इज नो इविल' चार लोगों की कहानी है जिन्हें ईरान में मौत की सज़ा मिलती है. जो अपने-अपने तरीके से मरने से पहले परिवार को तैयार करते हैं.

'द सॉन्ग ऑफ स्पैरो' करीम नाम के एक शख्स की कहानी है जिसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. मुश्किल दौर उसे पूरी तरह बदलकर रख देता है. वो ईमानदारी छोड़कर बेइमानी की राह पर निकल जाता है.