Mar 11, 2024, 12:24 PM IST

गीता का पाठ करने वाले Cillian Murphy को मिला ऑस्कर, जानें 10 अनसुनी बातें

Utkarsha Srivastava

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिलियन मर्फी को फिल्म 'ओपेनहाइमर' के लिए बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

इस फिल्म में सिलियन मर्फी ने रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहला परमाणु परीक्षण किया था. इस फिल्म के लिए सिलियन को बेहतरीन काम के लिए ताबड़तोड़ तारीफें मिली थीं.

इस फिल्म के लिए सिलियन मर्फी ने भगवत गीता पढ़ी थी और उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने गीता को 'बिल्कुल सुंदर पाठ, बहुत प्रेरणादायक' बताया था.

इस फिल्म से पहले ही सिलियन मर्फी अपनी वेब सीरीज 'पीकी ब्लाइंटर्स' की वजह से मशहूर हो चुके थे. इस सीरीज में वो विलेन के रोल में दिखे थे.

उन्होंने 'द डार्क नाइट राइजेज ट्रायोलोजी', 'डंकर्क' और '28 डेज लेटर' जैसी कई बड़ी और सक्सेसफुल फिल्में दी हैं.

 47 की उम्र में ऑस्कर पाने वाले एक्टर सिलियन एक आइरिश कलाकार हैं. उनकी पत्नी वोन मैकगीनीस भी आइरिश एक्ट्रेस हैं. दोनों के दो बेटे भी हैं.

सिलियन मर्फी ने एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले अपने भाई के साथ एक बैंड भी बनाया था. हालांकि, ये कुछ खास कमाल नहीं कर सका.

सिलियन ने 16 साल की उम्र में एक्टिंग के बारे में पहली बार जाना था. उन्हें एक टीचर ने थिएटर से इंट्रोड्यूस करवाया.

उनका पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट 'डिस्को पिग्स' नाम से था, जिसमें सिलियन को कई ऑडिशन के बाद लिया गया था.

इसके बाद साल 2003 में फिल्म '28 डेज़ लेटर' रिलीज हुई और इस हॉरर फिल्म के बाद क्रिस्टोफर नोलान ने मर्फी की तस्वीर देखी और उन्हें बैटमैन बिगिंस में एक रोल के ऑडिशन के लिए बुलाया गया.