Feb 8, 2024, 05:08 PM IST

बॉलीवुड पर राज करते हैं ये 4 किसान के बेटे, 5 खुद करते हैं किसानी

Saubhagya Gupta

पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस त्रिपाठी एक किसान थे और गांव में ही रहकर जीवन-यापन कर रहे थे. पिछले साल उनका निधन हो गया था.

मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी एक किसान रहे हैं. एक्टर ने बताया था कि उनके पिता भी एक एक्टर बनना चाहते थे.

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी मुजफ्फनगर जिले के बुधाना कस्‍बे के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं. एक्टर के सात भाई और दो बहनें हैं.

सिया के राम सीरियल के राम यानी आशीष शर्मा ने एक्टिंग के अलावा लॉकडाउन के दौरान पिता के साथ खेती भी की है.

जैकी श्रॉफ भी अपना समय मुंबई और पुणे के बीच स्थित अपने 44,000 वर्ग फुट के फार्महाउस पर बिताते हैं. वो इस बारे में पोस्ट करते रहते हैं.

सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्महाउज पर खेती करते दिख जाते हैं. उनकी खेती करते कई फोटो वायरल होती रहती हैं.

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को भी खेती में काफी दिलचस्पी है. उनके खेत में ताजी सब्जियां उगाई जाती हैं जिसकी झलक वो शेयर करते रहते हैं.

एक्टर आर माधवन ने भी जमीन का टुकड़ा खरीदकर उसमें नारियल की खेती की है. ऑर्गेनिक तरीके से वो खेती करते हैं.

एक्टर प्रकाश राज ने को भी खेती और किसानी में दिलचस्पी है. उन्होंने इसके लिए जमीन भी खरीदी है.