May 14, 2024, 04:38 PM IST
विदेशों में 100 करोड़ कमाने वाली 8 भारतीय फिल्में, आखिरी वाली ने तोड़े रिकॉर्ड्स
Utkarsha Srivastava
साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की टोटल कमाई 1968 करोड़ हुई थी. इसमें से विदेशों में फिल्म ने सबसे ज्यादा 1430 करोड़ रुपए कमाए थे.
2023 में रिलीज शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर विदेशों से 396.02 करोड़ रुपए कमाए थे और इस फिल्म की कुल कमाई 1050.3 करोड़ रुपए पहुंची थी.
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की कुल कमाई 1148.32 करोड़ थी, जिसमें से इस फिल्म ने विदेशों से 386.34 करोड़ की कमाई की थी.
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की टोटल कमाई 918.18 करोड़ थी और विदेशों से इस फिल्म ने 444.92 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
'बाहुबली 2' की ओवरसीज कमाई 371.16 करोड़ रुपए थी और इसका कुल कलेक्शन 1788 करोड़ रहा.
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' ने विदेशों में 255.49 करोड़ की कमाई की थी और फिल्म का कुल कलेक्शन 917 करोड़ रुपए था.
जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म RRR विदेशों से 314.15 करोड़ कमाकर लाई थी और इसका कुल कलेकशन 1230 करोड़ रुपए के पार पहुंचा था.
फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' ने भी विदेशों में 110 करोड़ कमाए थे. 5 करोड़ में बनी इस मूवी ने कुल 2000 प्रतिशत का प्रॉफिट कमाया था.
Next:
आज भी खड़ी है मुगल काल की ये 'आखिरी इमारत', 8 तस्वीरों में देखें हाल
Click To More..