Elvish Yadav समेत जेल की हवा खाने वाले 9 इन्फ्लुएंसर्स, क्राइम सुनकर हिल जाएगा दिमाग
Utkarsha Srivastava
रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस पकड़कर ले गई है. एल्विश के अलावा भी कई इन्फ्लुएंसर्स जेल की हवा खा चुके हैं.
सेल्फी देने से मना करने पर क्रिकेटर पृथ्वि शॉ के साथ बदसलूकी करने के मामले में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्त जेल जा चुके हैं.
मुनव्वर फारुकी पर धार्मिक रूप से संवेदनशील टिप्पणी देने का आरोप लगा था और उन्हें जेल हो गई थी. 35 दिन बाद उन्हें जमानत मिली थी.
मशहूर यूट्यूबर शनमुख जसवंत को हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स रखने के केस में गिरफ्तार किया था.
कैमरुन हैरेन नाम के अमेरिकी टिकटॉकर अपनी महंगी कार से गैरकानूनी कार रेस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल खो दिया और एक प्रेग्ननेंट महिला को टक्कर मार दी, इस एक्सिडेंट में दो जानें चली गईं. उन्हें 24 साल की सजा हुई. (फोटो- cameron.hrn/Instagram)
अपनी मां अंसरीन के साथ टिकटॉक वीडियो बनाने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक बुखारी को एक शख्स की हत्या करने के आरोप में जेल हो गई थी, जो कथित तौर पर अंसरीन का बॉयफ्रेंड था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. (फोटो- maybvlogs/Instagram)
ब्रिटिश टिकटॉकर मिज्जी फॉलोवर्स के लिए लोगों के घरों में गैरकानूनी तरीके से घुस कर वीडियोज बनाते थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भी हुई. (फोटो-therealmizzyy/Instagram)
आइसी वायट (Icy Wyatt) नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गलत तरीके से गाड़ी चलाने, बीच रोड़ पार्किंग करने और पुलिस पर हमला करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. (फोटो-icywyatt/इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर लोगों से अश्लील वीडियो शेयर करने और महिलाओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में लोरेंजो ब्लेक नाम के इन्फ्लूएंसर जेल जा चुके हैं. (फोटो-whatlorenzoblakeareyou/इंस्टाग्राम)