Jun 14, 2024, 04:11 PM IST

Kalki 2898 AD की अनोखी Bujji Car की टेस्ट राइड कर Anand Mahindra ने दिखाया स्वैग  

Puneet Jain

तेलुगु सिनेमा के निर्देशक नाग अश्विन रेड्डी का नाम भारत ही नहीं पूरी दुनिया में काफी मशहूर है. 

इस बीच उनकी अगली मूवी कल्कि (Kalki 2898 AD) आगामी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

मूवी की रिलीज से पहले ही फिल्म में दिखाए गए किरदार और बुज्जी नाम की एक तीन पहियां कार इस समय सुर्खियां बटोर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, बुज्जी नाम की इस खास कार को महिंद्रा और Jayem ऑटोमोटिव्स ने मिलकर तैयार किया है.

हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस कार की सवारी की है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

जानकारी के मुताबिक, आनंद महिंद्रा ने इस कार को मुंबई स्थित अपने महिंद्रा टॉवर में ही चलाया.

वीडियो में गाड़ी चलाने के बाद वह फिल्म निर्देशक नाग अश्विन रेड्डी की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि ये कार कस्टमाइज्ड इलेक्ट्रिक कार है, जिसके अंदर बुज्जी नाम का एक रोबोट फिट किया गया है.

जहां आम गाड़ियों में 17 से 19 इंच के व्हील्स दिए जाते हैं, वहीं इस कार के अंदर 34.5 इंच के बड़े पहिये दिए गए हैं.

अगर इसके साइज पर नजर डाले तो इसकी लंबाई 6075 मिमी, चौड़ाई 3380 मिमी और ऊंचाई 2186 मिमी है, वहीं गाड़ी का वजन करीब 6 टन है.