Anupamaa: आज का एपिसोड देखकर रोएगी हर मां, ये एक सीन होगा सबसे दर्दनाक
Utkarsha Srivastava
अनुपमा में आए दिन शॉकिंग ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल जाते हैं लेकिन आज के एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जो अब तक का सबसे बड़ा झटका है.
आज आने वाले एपिसोड में अनुपमा का दर्द देखकर हर मां की आंखों आंसू आ जाएंगे. इस एपिसोड में अनुपमा के बेटे समर की लाश घर आएगी.
अनुपमा वो दर्द झेलेगी जो एक मां के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दुख होता है. वो अपने बेटे की लाश देखकर बेहाल हो जाएगी.
आज के एपिसोड में एक सीन सबसे दर्दनाक होगा. जैसे ही घर में समर की लाश आएगी, अनु यकीन नहीं कर पाएगी उसे लगेगा कि घरवाले साथ मजाक कर रहे हैं और वो जोर-जोर से हंसने लगेगी.
अनुपमा की घबराहट से भरी हंसी एक दर्दनाक मंजर होगी. इसके बाद वो चारों तरफ सबके चेहरों की तरफ देखेगी लेकन जब उसे एहसास होगा कि वाकई उसके बेटे की मौत हो गई है वो बिखर जाएगी.
अनुज रोते हुए कहेगा- 'समर नहीं आया अनु, अब नहीं आएगा. वो हमें हमेशा के लिए छोड़कर चला गया'. समर की मौत का आरोप अनुज पर लगेगा क्योंकि समर ने अनुज को बचाने के लिए गोली खुद पर लेली थी.
समर की मौत के बाद आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा का रिश्ता बिखर जाएगा और दोनों शादी तोड़कर अलग हो सकते हैं.