Feb 19, 2024, 02:14 PM IST

असली कुख्यात गैंगस्टर पर बनी हैं ये 9 फिल्में, आखिरी वाली का खूब उड़ा था मजाक

Utkarsha Srivastava

मशहूर मराठी गैंगस्टर से पॉलिटिशन बने अरुण गवली पर अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' बनी है. गैंगस्टर का किरदार अर्जुन रामपाल ने निभाया था. गवली को Tada एक्ट के तहर गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 8 मर्डर केसों में फंसने के बाद उसे जेल हो गई थी.

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' गुजरात के शराब माफिया अब्दुल लतीफ शेख से प्रेरित मानी जाती है. अब्दुल पर 100 से भी ज्यादा केसेस में वॉन्टेड थे. उसके अपराधों में मर्डर, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, एक्स्टॉर्शन, किडनैपिंग, स्मगलिंग और शराब की अवैध बिक्री शामिल थे. बाद में वो पुलिस के हाथों मारा जाता है

अजय देवगन की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम की जिंदगी से प्रेरित बताई जाती है. इस फिल्म में मुंबई में आतंक फैलाने वाले गैंगस्टर्स को दिखाया गया था.

अक्षय कुमार की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' दाऊद से इंस्पायर्ड मानी जाती है. फिल्म में रोमांटिक एंगल से क्राइम की दुनिया दिखाई गई थी. 

विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' मशहूर गैंगस्टर माया डोलस की करतूतों से प्रेरित बताई जाती है. ये फिल्म 1991 के लोखंडवाला शूटआउट पर आधारित है, जिसमें माया का हाथ था. माया, दाऊद के लिए काम करता था और बाद में एनकाउंटर में मारा गया था.

'शूटआउट ऐट वडाला' कुख्यात गैंगस्टर मान्या सुरवे पर आधारित है, फिल्म में जिसका किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया है. उसे उम्रकैद की सजा मिली थी लेकिन एक दिन भागने की कोशिश में वो पुलिस के हाथों मार दिया गया था.

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में दाऊद और टाइगर मेमन से प्रेरित किरदार दिखाए गए थे. ये फिल्म 1993 बम ब्लास्ट पर बनी थी.

विनोद खन्ना की फिल्म 'दयावान' मुंबई के साउथ इंडियन डॉन वरदराजन मुदलियार पर आधारित बताई जाती है. जिसने कई सालों तक मुंबई पर राज किया लेकिन पुलिस ने शिकंजा कसा तो वो तमिलनाडु भागने लगा लेकिन मारा गया.

कुख्यात डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना की जिंदगी पर भी फिल्म बन चुकी है. जिसका टाइटल 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' था. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को हसीना के रोल में दर्शक हज़म नहीं कर पाए और उनके लुक पर खूब मीम्स बने थे.