Feb 19, 2024, 12:12 PM IST

इन 9 वेब सीरीज में साइंस के बुरे परिणाम देखकर कांप उठे लोग, जानें OTT पर कहां मिलेंगी

Utkarsha Srivastava

मिली बॉबी ब्राउन स्टारर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में दिखाया गया है कि गवर्नमेंट दूसरी दुनिया को लेकर एक भयानक लेकिन छुपी हुई रिसर्च कर रही है. इस खोज की वजह से पूरी दुनिया पर बड़ी मुसीबत आ जाती है. ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी

नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज 'द रेन' में दिखाया गया है कि एक पावरफुल कंपनी कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट करती है, जिसकी वजह से जानलेवा बारिश हो जाती है और इस बारिश से निकलता है एक रहस्यमयी और बेहद खतरनाक वायरस.

वेब सीरीज 'डार्क' में दो गुमशुदा बच्चों की कहानी दिखाई जाती है, जिनकी तलाश के दौरान कई रहस्यमयी चीजों का खुलासा होता है. ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कोरियन वेब सीरीज 'साइलेंट सी' नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इसमें अंतरिक्ष में खाली पड़े एक रिसर्च सेंटर की खोच की कहानी दिखाई गई है, जिसके मिल जाने के बाद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आती है.

'ओसमोसिस' भी नेटफ्लिक्स पर ही मौजूद है, जिसमें एक डार्क वेब की कहानी दिखाई गई है. इसमें एक डेटिंग वेबसाइट जो एल्गोरिदम के इस्तेमाल से लोगों को सोलमेट से मिलवाने का वादा करती है लेकिन असलियत बहुत चौंकाने वाली होती है.

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'कॉलोनी' में दिखाया गया है कि धरती पर एलियंस का कब्जा हो जाता है. इसके बाद एक FBI एजेंट उनसे निपटने का तरीका खोजता है.

'वाइफलाइक' टाइटल की वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक कंपनी लोगों को हूबहू अपनी पत्नी जैसी दिखने वाली रोबोट बनाकर डिलिवर करवाती है. हालांकि, इंसान इस टेक्नोलॉजी के साथ भी खिलवाड़ करता है और इसके परिणाम बेहद बुरे होते हैं.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद वेब सीरी 'द लास्ट ऑफ अस' में दिखाया गया है कि किस तरह कैंसर का इलाज खोजते हुए साइंटिस्ट गलती करत देते हैं और इंसानों में फंगस इन्फेक्शन पैदा करके उन्हें जॉम्बी बना देते हैं.

वेब सीरीज 'ब्लैक मिरर' के हर एपिसोड में टेक्नोलॉजी से जुड़ी अलग-अलग और हैरान कर देने वाली कहानियां दिखाई गई हैं. ये सीरीज भी आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.