May 14, 2024, 06:37 AM IST

शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो चुके हैं ये 10 एक्टर्स, बाल-बाल बची थी जान

Jyoti Verma

साल 2013 में, फिल्म "बैंग बैंग" के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन को सिर में गंभीर चोट लगी थी. इस दौरान वह ऊंचाई से गिरे और सिर के बल गिरे थे, जिससे उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग हो गई थी. 

2012 में आई शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सेट पर एक्टर एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे. शूटिंग के दौरान उनके ऊपर एक भारी दरवाजा गिर गया, लेकिन वह उससे बचने में कामयाब रहे थे. 

साल 2009 में, कंगना रनौत महाराष्ट्र में एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हो गई थीं. जिस कार में वह यात्रा कर रही थी वह एक ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते वह और बाकी लोग घायल हो गए थे. वहीं, फिल्म मणिकर्णिका के सेट पर भी एक एक्शन सीन शूट करते हुए कंगना घायल हो गई थीं. 

साल 2011 में आई फिल्म मौसम की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर एक हेलिकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बचे थे.

2010 में फिल्म दम मारो दम की शूटिंग के दौरान मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में छत का एक हिस्सा गिर गया, तब अभिषेक बच्चन उस हादसे में बाल बाल बचे थे. 

साल 2013 में फिल्म गुंडे की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए रणवीर सिंह को सिर में गंभीर चोट लगी थी. वह एक भारी कैमरा क्रेन से टकरा गया था. 

2004 में आई फिल्म खाकी के सेट पर शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई थी, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन बाल-बाल बची थीं.  

1982 में, फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन सीन को करते हुए अमिताभ बच्चन की आंत में चोट लग गई थी. उनकी चोट गंभीर थी और उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा था. 

1987 में फिल्म मनिथन की शूटिंग के दौरान रजनीकांत एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए थे. एक एक्शन सीन गलत होने के कारण उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर कई महीनों तक उनका इलाज चला था, जिसके बाद वो ठीक हो गए. 

लिस्ट में आखिरी नाम प्रियंका चोपड़ा का है, जो कि वेब सीरीज सिटाडेल में एक्शन सीन शूट करते हुए घायल हो गई थीं.