May 6, 2024, 03:07 PM IST

एक मिस्ड फ्लाइट से राजा बना ये एक्टर, आज है 742 करोड़ का मालिक

Jyoti Verma

आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी एक फ्लाइट मिस करने के बाद किस्मत पूरी तरह से बदल गई थी.

यह एक्टर आज बॉलीवुड का सुपरस्टार कहलाता है और अभी तक इंडस्ट्री में कई फिल्में की हैं. साथ ही यह एक्टर भारत के सबसे रईस स्टार्स में शुमार है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, अक्षय कुमार है, जो कि खिलाड़ी कुमार के नाम से भी पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं, क्योंकि उन्होंने 8 ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें उनका नाम खिलाड़ी था. 

हालांकि बॉलीवुड में अपना नाम कमाने से पहले अक्षय कुमार ने काफी स्ट्रगल देखा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 

अक्षय को एक बार एक ऐड शूट के लिए बेंगलुरु जाना था. लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई थी. यह मौका हाथ से निकल जाने के कारण वह काफी दुखी थे. 

इसके बाद अक्षय काफी वक्त तक कुछ काम नहीं कर रहे थे और इस बीच उन्होंने एक फिल्म निर्माता से मुलाकात की और उन्हें फिल्मों में मौका मिला.

अक्षय ने 1991 में आई फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद वह 1992 की फिल्म खिलाड़ी में नजर आए. फिल्म सफल रही. 

इसके बाद सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार धीरे-धीरे अपने शानदार अभिनय के कारण बॉलीवुड के स्टार बन गए.

अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए आज 60 से 145 करोड़ तक चार्ज करते हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एक्टर में से एक हैं.

लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक अनुमानित नेटवर्थ 742 करोड़ रुपये है.