Aug 22, 2023, 03:39 PM IST

400 करोड़ कमाई करके भी फिल्म फ्लॉप, लिस्ट में देखें ऐसी 10 बड़ी मूवीज

Jyoti Verma

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड़ की कमाई की थी. जबकि इस फिल्म का बजट 550 करोड़ था.

करण जौहर की बॉम्बे वेलवेट 150 करोड़ में तैयार की गई थी. फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी और इसने महज 43 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसमें से भारत में 20 करोड़ कमाई की थी.

शाहरुख खान की फिल्म रावन भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इस फिल्म का बजट 130 करोड़ था और इसने महज 113 करोड़ का कलेक्शन किया था.

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का बजट 135 करोड़ था और इस फिल्म ने 119 करोड़ की कमाई की थी.

शाहरुख खान की दूसरी फिल्म जीरो का बजट भी काफी ज्यादा था. यह फिल्म 200 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी और 191 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी.

सलमान खान और बॉबी देओल की रेस 3 180 करोड़ के बिग बजट में तैयार की गई थी. हालांकि यह फिल्म महज 166 करोड़ कमा पाई थी.

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी. इस फिल्म का बजट 175 करोड़ था और इसका कलेक्शन महज 90 करोड़ हुआ था.

करण जौहर की फिल्म कलंक भी एक बिग बजट फिल्म थी. यह फिल्म 130 करोड़ की लागत से बनी थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में नाकामयाब रही थी.

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 310 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी, लेकिन यह फिल्म 245 करोड़ में सिमट गई थी. फिल्म को 48 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था.

रणवीर सिंह की भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर आधारित फिल्म 83 का बजट 225 से 270 करोड़ के बीच में था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 190 करोड़ का कलेक्शन किया था.