Aug 22, 2023, 01:33 PM IST

इन 10 फिल्मों के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई गदर, छापे नोट ही नोट

Jyoti Verma

सनी देओल की गदर 2 साल 2001 में रिलीज गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल पार्ट है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने 11 दिनों में 389 करोड़ की कमाई कर ली है. 

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2, अक्षय कुमार की भूल भूलैया की सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी.  

सलमान खान की फिल्म टाइगर का सीक्वल पार्ट टाइगर जिंदा है साल 2017 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म नें कुल मिलाकर 567 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, जल्द ही इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है. 

साउथ एक्टर यश की केजीएफ पार्ट 1 के बाद बीते साल केजीएफ 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म ने ओवरऑल 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

कंगना रनौत और आर माधवन की तनु वेड्स मनु का सीक्वल पार्ट तनु वेड्स मनु रिटर्न्स साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने 255 करोड़ का कलेक्शन किया था.

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की धूम 2, जॉन अब्राहम की धूम का सीक्वल है. धूम की कहानी और गानों ने लोगों को खूब इंप्रेस किया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 149 करोड़ का कलेक्शन किया था.

वहीं, अक्षय कुमार की ओएमजी का सीक्वल ओएमजी 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने अपने 11 दिनों में 117 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है. 

संजय दत्त और अरशद वारसी की मुन्ना भाई एमबीबीएस का सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई साल 2006 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 124 करोड़ का कलेक्शन किया था.

वहीं, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम भी इस लिस्ट में है. दृश्यम का सीक्वल पार्ट बीते साल 2022 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240.54 करोड़ का कलेक्शन किया था.

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली का सीक्वल बाहुबली 2 द कंक्लूजन भी आया था, जो कि सुपरहिट रहा था. इस फिल्म ने 1400 करोड़ का कलेक्शन किया था.