Sep 15, 2023, 12:48 PM IST

6 विवादित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Jyoti Verma

हिंदी सिनेमा में कई फिल्में ऐसी हैं, जो रिलीज से पहले ही किसी न किसी कारण वश विवादों में घिर गई थीं. हालांकि उसके बाद भी इन फिल्मों ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. आइये जानते हैं इसके बारे में.

शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग विवादों से घिरा रहा था. इस गाने के दौरान दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर जमकर विवाद हुआ था. हालांकि इस फिल्म ने 1050 का दुनिया भर में कलेक्शन किया था.

सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर रिलीज के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया था. हालांकि कई शहरों में बैन के बाद भी इस कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 303 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.

आमिर खान की फिल्म पीके धर्म पर आधारित है. इसके साथ ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही विवादों से घिर गया था. कई विवादों के बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर 769.89 का बेहतरीन कलेक्शन करने में कामयाब रही थी. 

इसके साथ आमिर खान की दूसरी फिल्म दंगल भी विवादों में रही थी. दरअसल, एक्टर की एक्स वाइफ किरण राव ने बयान दिया था कि भारत देश रहने के काफी अनसेफ है. जिसके बाद दंगल के बॉयकट की मांग उठी थी. विवाद के बाद भी दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में  2,024 का कलेक्शन किया था, जिसमें से सबसे ज्यादा कमाई चाइना में की थी.

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के ट्रेलर रिलीज से विवाद शुरू हो गया था. राजपूत समाज ने फिल्म का खूब विरोध किया था. हालांकि इसके बाद भी फिल्म ने सिनेमाघरों में 585 करोड़ की कमाई की थी.

द कश्मीर फाइल्स को भी बैन करने की कुछ जगह पर मांग उठी थी. कई बॉलीवुड कलाकारों और लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा बताया था. हालांकि इन सब के बाद भी फिल्म ने 340.92 का कलेक्शन किया था.