Mar 19, 2024, 11:36 AM IST

'मिस इंडिया से अध्यात्म तक' जानें Tanushree Dutta से जुड़े ये 7 किस्से

Jyoti Verma

तनुश्री दत्ता एक वक्त पर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थीं. 

वहीं, तनुश्री आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर बिहार में हुआ था.

जैसा कि आज एक्ट्रेस का बर्थडे है, तो चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में.

तनुश्री ने साल 2003 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और उन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया था. वहीं बाद में उन्होंने 2004 में मिस यूनिवर्स के लिए भी पार्ट लिया था, लेकिन वो 6 वें पायदान पर रही थीं.

तनुश्री ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म थीरथ विलायट्टु पिल्लई से की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 2005 में आई फिल्म चॉकलेट और आशिक बनाया आपने से की थी. 

इसके बाद तनुश्री ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 36 चाइना टाउन, हॉर्न ओके प्लीज, ढोल, रिस्क, स्पीड, जैसी फिल्में की हैं.

साल 2009 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज में तनुश्री के साथ नाना पाटेकर नजर और जॉन अब्राहम नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था, कि उन्होंने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. 

एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर मी टू का आरोप लगाया था. इसकी कंप्लेन तनु ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन को दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ था. वहीं, इन आरोपों के बाद एक्ट्रेस को फिल्मों में काम मिलना भी बंद हो गया था. 

इसके अलावा एक्ट्रेस ने विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाया था कि फिल्म चॉकलेट में इरफान खान के साथ डांस के लिए कपड़े रिमूव करने को कहा था. हालांकि खान और सुनील शेट्टी ने तनु का साथ दिया था और इसे करने से इनकार किया था. 

वहीं. इन सभी मामलों के बाद तनुश्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस ने इसके बाद अध्यात्म का सहारा लिया.

एक्ट्रेस ने अपना सिर मुंडवा लिया और उन्होंने काफी वक्त आश्रम में बिताया. वहीं, तनु अब भगवान की पूजा पाठ में लगी रहती हैं.