63 करोड़ का टैक्स घोटाला कर बुरी फंसी इंटरनेशनल स्टार Shakira, सजा सुनकर उड़ जाएंगे होश
Jyoti Verma
कोलंबिया पॉप सिंगर शकीरा बीते दिनों टैक्स फ्रॉड मामले में चर्चा में रही थीं और उन्होंने इस मामले पर खुद को बेगुनाह बताया है.
हालांकि अब सोमवार को शकीरा ने अपने स्टेटमेंट में बदलाव करते हुए टैक्स फ्रॉड केस पर हामी भरी है. जिसके बाद सिंगर को स्पेन सरकार को मोटी रकम चुकानी होगी.
बता दें कि टैक्स धोखाधड़ी मामले में सोमवार के दिन शकीरा को बार्सिलोना की अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा गया था और इसके बाद सिंगर स्पेनिश अधिकारियों संग समझौते के लिए मान गई थीं.
आपको बता दें कि सिंगर शकीरा पर 14 मिलियन टैक्स चोरी का ये आरोप साल 2012 से लेकर 2014 के बीच तक का है.
क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेनिश अधिकारियों ने दावा किया था कि शकीरा ने 2012 से लेकर 2014 के बीच तक काफी वक्त स्पेन में रही हैं, जिसके कारण उन्हें टैक्स का भुगतान करना चाहिए, फिर भले ही वो बहामास की रहने वाली हो.
वहीं, सोमवार को शकीरा ने इस जुर्माने को भरने के लिए हामी भरी है. सिंगर की हामी के बाद उन्हें 3 साल की जेल और लगभग 63 करोड़ 73 लाख 15 हजार रुपये यानी की 7 मिलियन यूरो का भुगतान करना होगा.
टैक्स फ्रॉड मामले में स्पेन के एक अधिकारी ने शकीरा के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है. उनका कहना है कि वो शकीरा के खिलाफ 8 साल 2 महीने की जेल की सजा और लगभग 2 अरब 18 करोड़ रुपये (24 मिलियन यूरो) के जुर्माना की मांग करेंगे.
हालांकि इससे पहले 2022 में सरकारी अधिकारी ने सेटलमेंट का ऑफर दिया था. लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया था.
इस मामले में 2022 में शकीरा ने कहा था कि वो बेकसूर हैं और उन्होंने कहा था कि सारा अमाउंट चुका चुकी हैं. उन्होंने उस दौरान बताया था कि वो 27 करोड़ 33 लाख 18 हजार रुपये (3 मिलियन यूरो) का ब्याज भी चुका चुकाया था.