Mar 24, 2024, 10:38 PM IST

Kangana Ranaut से पहले Lok Sabha चुनाव लड़ चुके हैं ये 10 सितारे, कोई हारा-कोई जीता

Saubhagya Gupta

Kangana Ranaut लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. BJP की पांचवी लिस्ट में एक्ट्रेस का नाम आ गया है.

 हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक्ट्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा उम्मीदवार बनाई गई हैं. 

सनी देओल ने 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि वो अब राजनीति से तौबा कर चुके हैं.

हेमा मालिनी मथुरा से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरी हैं. दो बार वो जीत हासिल कर चुकी हैं. अब सबकी नजरें इस बार के चुनाव पर टिकी हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा लगभग 30 साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे पर 2019 में उन्होंने पार्टी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. अब वो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्य के रूप में आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं.

किरण खेर ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. 

रवि किशन ने 2019 में यूपी के गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2024 में वो फिर से इसी सीट पर खड़े हो रहे.

1994 में जयाप्रदा एनटी रामाराव के कहने पर तेलुगू देसम पार्टी में शामिल हुईं. इसके बाद समाजवादी पार्टी ज्वाइन की. 2004 में एक्ट्रेस ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गईं.

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से 2019 में कांग्रेस ने उर्मिला मातोंडकर को उतारा था पर एक्ट्रेस जीत हासिल नहीं कर पाईं.

अमिताभ बच्चन ने भी 1984 में इलाहबाद से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि 3 साल बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी.

2014 के लोकसभा चुनाव में परेश रावल अहमदाबाद पूर्वी क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव में उतरे थे और जीत दर्ज की थी पर वो 2019 के चुनाव में नहीं खड़े हुए.