Oct 9, 2023, 04:25 PM IST

क्या होती है Y प्लस सिक्योरिटी? शाहरुख खान को मिले कितने सुरक्षाकर्मी

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को हाल ही में Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें जान के खतरे को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को कुछ गैंगस्टर्स ने जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख को Y+ सिक्योरिटी कवर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल दो बड़ी फिल्में पठान और जवान के हिट होने के बाद शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टार के निशाने पर आ गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने बताया है कि वाई प्लस सुरक्षा मुफ्त नहीं है और शाहरुख को इसके बदले में भुगतान करना होगा.

वाई प्लस सिक्योरिटी में 6 से 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं. जिनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ होते हैं. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी होते हैं. ये सिक्योरिटी 24 घंटे शाहरुख खान के साथ रहेगी.

महाराष्ट्र सरकार की पॉलिसी के मुताबिक ये सुरक्षा कवच उन नागरिकों को दिया जाता है, जिन्हें जान का खतरा होता है और इसके लिए उन्हें फीस भी भरनी पड़ती है.

शाहरुख खान से पहले सलमान खान को भी Y+ सिक्योरिटी दी गई थी. उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान के मारने की धमकी दी थी.