Oct 18, 2023, 08:59 PM IST

'बॉलीवुड में सिर्फ सेक्स और शाहरुख बिकता है', 4 बड़े बयानों से Raj Kundra ने मचाया तहलका

Utkarsha Srivastava

राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें दिखाया गया है कि जब वो पोर्नोग्राफी केस में जेल गए थे तो उनके साथ क्या-क्या हुआ था.

ट्रेलर रिलीज के दौरान एक इवेंट पर राज कुंद्रा ने जेल से आने के 2 साल बाद पहली बार मीडिया से खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दे डाले.

वो इस इवेंट पर ट्रोलिंग को लेकर बात करते हुए रो पड़े. राज ने कहा 'जो कुछ भी बोलना है मुझे बोले, मेरे बीवी बच्चों को कुछ मत कहो. मेरी फैमिली ने बहुत झेला है'.

राज ने बताया कि जेल के दौरान उन्होंने जब पहली बार बीवी शिल्पा शेट्टी से बात की थी, तब वो बहुत रोए थे. ये सीन फिल्म में दिखाया जाएगा. उन्होंने बताया कि वो ये सीन करते हुए बिना ग्लीसरीन के असलियत में रोए थे.

इस इवेंट पर राज ने एक और बड़ा कारनामा किया. उन्होंने पब्लिक के सामने जेल से आने के बाद पहली बार अपना मास्क उतार कर चेहरा दिखाया. राज 2021 में जेल गए थे जहां से वो डेढ़ साल बाद वापस आए थे.

बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा 2021 में जेल गए थे जहां से वो डेढ़ साल बाद वापस आए थे.

शिल्पा शेट्टी ने अपने पति की फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए उन्हें साहसी कहा है और जमकर तारीफें कर डाली हैं.