Jan 12, 2024, 10:14 PM IST

36 सालों बाद इतना बदल गए हैं रामानंद सागर की रामायण के किरदार

Saubhagya Gupta

रामानंद सागर की रामायण साल 1987 में दूरदर्शन पर दिखाई गई थी. शो उस समय बहुत प्यार मिला और लोग आज भी इसे काफी पसंद करते हैं. 

शो में भगवान राम से लेकर माता सीता का रोल निभाने वाले किरदारों को फैंस 36 साल बाद भी खूब प्यार देते हैं. 

एक्टर अरुण गोविल ने शो में भगवान राम का रोल निभाया था. लोग आज भी भगवान की तरह पूजते हैं.

शो में माता सीता का रोल एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने निभाया था. एक्ट्रेस आज भी काफी खूबसूरत लगती हैं.

सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल प्ले किया था. एक्टर आज इंडस्ट्री में कम एक्टिव हैं पर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.

एक्टर अरविंद त्रिवेदी ने रावण का रोल निभाया था. एक्टर ने साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

एक्टर दारा सिंह ने भगवान हनुमान का रोल निभाया था. साल 2012 में उन्होंने आखिरी सांस ली थी.

रामायण में श्रीराम के छोटे पुत्र लव का किरदार मयूरेश क्षेत्रमाडे ने निभाया था. वहीं ज्येष्ठ पुत्र कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था.