Sep 18, 2024, 04:29 PM IST
फिल्मों में नहीं, वेब सीरीज में काम कर रातों रात स्टार बनीं ये 8 हसीनाएं
Saubhagya Gupta
रसिका दुग्गल को असली पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया की बीवी के किरदार बीना के जरिए मिली.
अदिति पोहनकर ने मराठी फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में एंट्री की. उन्हें असली पहचान वेब सीरीज शी और आश्रम में काम करके मिली.
अनुप्रिया गोयनका को ओटीटी पर भाव मिला. क्रिमिनल जस्टिस से लेकर आश्रम जैसी कई वेब सीरीज में वो नजर आ चुकी हैं.
त्रिधा चौधरी को असली पहचान बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम से मिली. वो बोल्ड रोल को लेकर चर्चा में थीं.
राधिका आप्टे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें ज्यादा पहचान ओटीटी के जरिए मिली है.
रिद्धि डोगरा कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वो ओटीटी सीरीज असुर, दी मैरिड वुमन और टीवीएफ पिक्चर्स के जरिए फेमस हुईं.
अमृता सुभाष मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी में भी नजर आईं. उन्हें बॉम्बे बेगम, लस्ट स्टोरीज 2 से ओटीटी पर पहचान मिली.
तिलोत्तमा शोम को फिल्म सर से पहचान मिली. वो कई ओटीटी सीरीज और मूवीज में नजर आ चुकी हैं.
Next:
Laapataa Ladies से पहले Japan में रिलीज हुईं ये 8 भारतीय फिल्में, बंपर कमाई के साथ जीता दिल
Click To More..