Oct 20, 2023, 03:56 PM IST
ये हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर फीमेल सिंगर्स
Saubhagya Gupta
बेशर्म रंग जैसे कई हिट गाना देने वाली सिंगर शिल्पा राव करीब 1 मिलियन से भी ज्यादा की मालकिन हैं. उनकी फीस 14 से 18 लाख के बीच में है.
नेहा कक्कड़ गाने के लिए 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये है.
गुलशन कुमार की बेटी और टी-सीरीज की मालकिन तुलसी कुमार एक सॉन्ग के 7 से 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी नेटवर्थ 200 करोड़ रुपये है.
पलक मुच्छल एक सॉन्ग गाने के 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ 8-9 करोड़ रुपये है.
श्रेया घोषाल एक सॉन्ग को गाने के 25-27 लाख रुपये लेती हैं. उनकी कुल संपत्ति 185 करोड़ रुपये बताई जाती है.
सुनिधि चौहान एक गाने का 12 से 16 लाख रुपये लेती हैं. उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये बताई जाती है.
दिग्गज सिंगर आशा भोसले की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है. आशा ताई के गाने आज भी संगीत प्रेमियों के लिए थेरेपी का काम करते हैं.
अल्का याग्निक की नेट वर्थ 60 करोड़ रुपये है. वो 90 के दशक में काफी एक्टिव थीं. हालांकि वो आज भी कई गानों में अपनी आवाज देती रहती हैं.
Next:
सबसे बड़े साउथ सुपरस्टार ने डुबाए मेकर्स के 500 करोड़ रुपए, 6 साल से करिश्मे का इंतजार
Click To More..