Oct 14, 2023, 03:52 PM IST

Anupamaa: डिंपल की किस्मत ने मारा यू टर्न, समर के बच्चे को मिलेगा सहारा

Jyoti Verma

अनुपमा में समर की मौत के बाद शाह निवास और कपाड़िया निवास में काफी कुछ अलग हो गया है और परिवार वाले सभी उदास हैं.

अनुपमा इन दिनों अपने पति अनुज से बात नहीं कर रही है और अनुज को सभी के लिए दोषी ठहरा रही है.

इन सभी के बीच समर की पत्नी की हालत खराब है और समर की मौत के बाद डिंपल अकेली पड़ गई है.

हालांकि टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक समर की मौत के बाद निमित यानी की ऋषभ जायसवाल की एंट्री होने वाली है. जो कि डिंपल के एक्स पति का रोल निभा चुके हैं. 

जानकारी के मुताबिक निमित अनुपमा में उस दौरान लौटेगा जब उसे डिंपल के हालत के बारे में पता चलेगा. 

डिंपल को वापस से पहले की तरह ठीक करने के लिए निमित मदद करेगा. 

हालांकि इस दौरान नया मोड यह भी आएगा कि लीला डिंपल और निमित की दोस्ती के खिलाफ हो जाएगी. हालांकि अनुपमा डिंपल को सपोर्ट करेगी.

अनुपमा कोशिश करेगी की डिंपल एक विधवा की जिंदगी बिताने से बेहतर किसी के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करें.