Oct 14, 2023, 03:51 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira की लाइफ में आई नई मुसीबत, अब आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Saubhagya Gupta

पिछले कुछ एपिसोड में देखा गया कि कैसे मंजिरी ने अभिमन्यु को अक्षरा से शादी करने से मना कर दिया क्योंकि अक्षरा अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है.

दूसरी ओर, अक्षरा फैसला करती है कि वो अपने दोनों बच्चों को अकेले ही पालने वाली है. 

वहीं अभिमन्यु अक्षरा का ख्याल रखते हुए सोचता है कि उसकी मां मंजरी की हरकतें कितनी गलत हैं. 

दूसरी ओर मंजरी सुवर्णा पर भड़क जाती है और कहती है कि अक्षरा की खुशी अभीर और अभिमन्यु के साथ है न कि अभिनव के बच्चे के साथ. 

वहीं अभीर की खराब शर्ट देखकर अक्षरा चौंक जाती है और पूछती है कि क्या हुआ, तब रूही बताती है कि अभीर को स्कूल में परेशान किया गया था.

रूही बताती है कि स्कल में बच्चे उसे चिढ़ा रहे थे क्योंकि अक्षरा अभिमन्यु की शादी नहीं हो पाई.

वहीं अभीर को अब जलन होने लगी है कि सबका ध्यान अक्षरा के होने वाले बच्चे पर हैं और कोई अभीर पर ध्यान नहीं देता .

गुस्से में अभीर कह देता है कि उसे नए बच्चे से नफरत है और वो भगवान से प्रार्थना करेगा कि वो बच्चे को ले जाए. 

वहीं शो में अब लीप देखने को मिलेगा. ऐसे में उम्मीद है कि सीरियल में एक से बढ़कर एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं.